आजमगढ़: शहर के गुलामी का पुरा(शिब्ली) मोहल्ला में विकास प्राधिकरण से स्वीकृत मानचित्र से हटकर नाला की आंशिक भूमि पर अतिक्रमण कर मकान बनाया जा रहा था। जिसे एडीए (आजमगढ़ विकास प्राधिकरण) की टीम ने सील कर शहर कोतवाली पुलिस की अभिरक्षा में दे दिया। एडीए सचिव बैजनाथ ने बताया कि सायरा पत्नी आलमगीर विकास प्राधिकरण से स्वीकृत मानचित्र से हटकर नाला की भूमि को अतिक्रमण का निर्माण करा रहीं थी। शुरुआत से ही बार-बार रोका गया लेकिन कार्य जारी रहा। इसलिए कार्रवाई करनी पड़ी। सचिव ने बताया कि अनाधिकृत निर्माण के विरुद्ध विकास प्राधिकरण की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
Blogger Comment
Facebook Comment