सरायमीर कस्बे का मामला, पुलिस ने तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया
सरायमीर (आजमगढ़): सरायमीर कस्बा के मुहल्ला पठान टोला निवासी विवाहिता ने बुधवार को अपने पति अजीम के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई। आरोप लगाया कि पति ने मुझे जबरन तलाक दे दिया है, जबकि मेरे द्वारा तलाक स्वीकार नहीं है। कई महीने से मुझे झांसे में रखकर मेरे साथ दुर्व्यवहार कर रहा है। मैं उसके साथ रहना चाहती हूं। तीन तलाक कानूनन अपराध है यह मेरे द्वारा काफी समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन वह तलाक की बात पर अड़ा है। पुलिस ने तहरीर के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Blogger Comment
Facebook Comment