सत्र 2022 -23 की स्नातक स्तरीय प्रवेश परीक्षा की तिथियां घोषित
आजमगढ़: शिब्ली नेशनल महाविद्यालय के सत्र 2022 -23 की स्नातक स्तरीय प्रवेश परीक्षा की तिथि महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अफसर अली ने घोषित कर दिया है। महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी प्रो. डा. वीके सिंह ने बताया कि बीबीए की प्रवेश परीक्षा 13 अगस्त को दिन में 12 से दो बजे तक, बीएससी बायो की प्रवेश परीक्षा दिन में तीन बजे से शाम पांच बजे तक होगी। इसी तरह एलएलबी की प्रवेश परीक्षा 14 अगस्त को दिन में नौ से 11 बजे तक, बीसीए की प्रवेश परीक्षा 12 से दो बजे तक और बीए की प्रवेश परीक्षा तीन बजे से पांच बजे तक होगी। वहीं बीएससी गणित की प्रवेश परीक्षा 16 अगस्त को दिन 12 से दो बजे तक और बीकाम की प्रवेश परीक्षा दिन में तीन बजे से शाम पांच बजे तक होगी।
Blogger Comment
Facebook Comment