.

.

.

.
.

आजमगढ़: दुकानों पर छापेमारी,प्रति‌बंधित पॉलिथीन बरामद, 25 सौ जुर्माना लगा



बिलरियागंज में पुलिस और नगर पंचायत की संयुक्त टीम ने चलाया अभियान

आजमगढ़: शासन की मंशानुसार बिलरियागंज नगर पंचायत में पुलिस और नपं की संयुक्त टीम ने सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलाकर जगह-जगह छापेमारी की। इस दौरान कई ‌दुकानों की तलाशी ली गई। जिसमें दो दुकानों से आधा किलो प्रतिबंधित प्लास्टिक मिली। टीम ने उक्त दुकानों से जुर्माने के रूप में 2500 रूपये की वसूली की। साथ ही चेतावनी दी कि यदि आगे भी जांच के दौरान प्रतिबंधित प्लास्टिक मिली तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। नगर पंचायत की इस कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मचा था। नगर पंचायत बिलरियागंज और पुलिस की संयुक्त टीम ने मंगलवार को प्रति‌बंधित प्लास्टिक के खिलाफ ‌कस्बा में चेकिंग अभियान चलाया। थानाध्यक्ष बिलरियागंज विजय प्रकाश मौर्य और नगर पंचायत के लिपिक मोहम्मद रफिउल्लाह की अगुवाई में निगम कर्मचारियों ने बाजार में सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर छापेमारी शुरू की। इस दौरान दो दुकानों की तलाशी लेने के बाद वहां छिपाकर रखी पॉलिथीन को जब्त किया। कार्रवाई में नगर निगम के कर्मचारियों ने दो से तीन दुकानों से आधा किलो सिंगल यूज प्लास्टिक बरामद किया। साथ ही उक्त पॉलिथीन रखने वाले दुकानदारों से प्रतिबंधित सामान जब्त कर उनका चालान काटते हुए 2500 रुपये का जुर्माना वसूला। लिपिक मोहम्मद रफिउल्लाह ने कहा कि प्रतिबंधित प्लास्टिक के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। दुकानदारों को हिदायत दी कि सिंगल यूज प्लास्टिक रखने पर सख्त कार्रवाई होगी। इस दौरान शाह बख्तियार, जय प्रकाश सोनकर सहित अन्य कर्मचारी आदि मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment