विभाग की नोटिस के बाद सप्लाई एजेंसी ने कार्य तेज किया
अभी तक 07 लाख पुस्तकें पंहुची,लगभग 29 लाख आनी है
आजमगढ़: परिषदीय स्कूलों में बच्चों को दी जाने वाली मुफ्त किताबों की खेप फिर पहुंची है। विभाग के नोटिस के बाद सप्लाई एजेंसी ने पुस्तकें पहुंचाने को सिलसिला तेज कर दिया है। गुरुवार को एक लाख, 25 हजार, 532 किताबें पहुंची जिसमें कक्षा दो के भीमतारा 48 हजार 512, किसलय 19 हजार 200, कक्षा चार के अंक जगत 23 हजार 500 व फुलवारी 14 हजार 760 पुस्तकें पहुंचीं। बीआरसी केंद्रों के माध्यम से स्कूलों पर बच्चों के बीच पुस्तकों का वितरण किया जाएगा। इसके पहले भी कक्षा तीन व सात की पुस्तकें पहुंची थीं। इसका वितरण बच्चों के बीच किया गया है। अब तक सात लाख छह हजार 101 पुस्तकें जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को प्राप्त हो चुका है। जिले में 28,85,976 पुस्तकें आनी हैं। बीएसए अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पुस्तकों के आने क्रम जारी है। बच्चों के बीच वितरण के लिए भेजा जा रहा है। बीआरसी केंद्रों माध्यम से स्कूलों पर भेजा जाएगा, जहां से बच्चों के बीच वितरण किया जाएगा।
Blogger Comment
Facebook Comment