.

.

.

.
.

आजमगढ़: सीएमओ कार्यालय पर धरना दे आशा कार्यकर्ताओ ने मांगा मानदेय


कार्यकर्ताओ ने कार्यालय के दोनों गेट कब्जे में ले लिया था

सीएमओ ने एक सप्ताह में बकाया भुगतान का आश्वासन दिया

आजमगढ़: बकाया मानदेय भुगतान को लेकर आशा बहु एवं आशा संगिनी कल्याण समिति की कार्यकर्ताओं ने सोमवार को जिलाध्यक्ष संध्या सिंह के नेतृत्व में सीएमओ गेट पर धरना दिया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर मानदेय का भुगतान नहीं हुआ, तो कार्य बहिष्कार कर बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इस दौरान कार्यकर्ताओ ने सीएमओ कार्यालय के दोनों गेट को अपने कब्जे में ले लिया था।
आशा कार्यकर्ताओं ने सीएमओ को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि विगत चार माह से मानदेय न मिलने के कारण परिवार के लोग भुखमरी के कगार पर आ गए हैं। कहा कि 2021 से मार्टीनगंज पीएचसी पर 750 आशा कार्यकर्ताओं का मानदेय रुका है। चार वर्ष से प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना का भी मानदेय नहीं मिला। कार्यालय गेट पर कार्यकर्ताओं के कब्जे से न कोई अंदर जा पा रहा था और न ही अंदर से बाहर आ पा रहा था। अंत में उनके बीच पहुंचे सीएमओ ने मांग पूरा करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा की शासन से अभी तक बजट नहीं आया है। हमने एक सप्ताह में बकाया मानदेय भुगतान करने का आश्वासन दिया है। बजट आते ही सभी का भुगतान कर दिया जाएगा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment