.

.
.

आजमगढ़: आकाशीय बिजली से मृत 05 लोगों के स्वजनों को मिला मुआवजा 


आपदा राहत कोष से 04-04 लाख की आर्थिक सहायता मिली

आकाशीय बिजली से मौत होने के पर पोस्टमार्टम जरूरी है

आजमगढ़: जिले में 24 जून से 22 जुलाई तक आकाशीय बिजली से कुल आठ लोगों की मौत हो चुकी है जिसमें पांच मृतकों के स्वजन को आपदा राहत कोष से चार-चार सहित 20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जा चुकी है। शेष तीन के स्वजन को भी एक दिन में सहायता राशि उपलब्ध करा दी जाएगी। आकाशीय बिजली से किसी भी व्यक्ति की मौत होने के बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट आवश्यक है। एडीएम एफआर आजादा भगत सिंह ने बताया आकाशीय बिजली से यदि किसी की मौत हो जाती है, तो शव का पोस्टमार्टम बहुत आवश्यक है। बैंक पासबुक सहित कुछ जरूरी अभिलेख उपलब्ध कराने पर 48 घंटे के अंदर अनुमन्य सहायता राशि स्वजन के खाते में भेज दी जाती है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment