11 से 17 अगस्त तक स्वतंत्रता सप्ताह और 13 से 15 अगस्त तक ‘हर घर तिरंगा' कार्यक्रम है
आजमगढ़: भारतीय स्वाधीनता के 75 वर्ष पूरा होने के महत्वपूर्ण अवसर पर 11 से 17 अगस्त तक स्वतंत्रता सप्ताह और 13 से 15 अगस्त तक ‘हर घर तिरंगा कार्यक्रम’ का किया जाएगा। जिले का लक्ष्य पूर्व में 5.10 लाख निर्धारित किया गया था जिसे संशोधित करते हुए 7.98 लाख किया गया है। सीडीओ आनंद कुमार शुक्ला ने बताया कि जिले के आवासीय, बहुमंजिला आवासीय इमारतों आदि में संशोधित झंडा संहिता के अनुसार निर्धारित आकार का झंडा फहराया जाएगा। पुलिस लाईन, पुलिस थाना, पुलिस चौकी, कारागार, कृषि विज्ञान केंद्र, उद्यान, मत्स्य प्रक्षेत्र, मंडी परिषद, सरकारी समितियां, पशु चिकित्सालय, राजकीय अतिथि गृह, स्टेडियम, पार्क, चिकित्सालय, सीएचसी, पीएचसी, अमृत सरोवर, पंचायत भवन, विश्व विद्यालय, शिक्षण संस्थान, बस अड्डा, रेलवे स्टेशन, जन सुविधा केंद्र, होटल, रेस्टोरेंट, सिनेमाहाल, शापिंग कांप्लेक्स आदि विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी भवनों व परिसरों में खादी से निर्मित झंडे फहराए जाएंगे। समस्त बीडीआ, इओ नगर निकाय को निर्देशित किया गया है हर घर तिरंगा कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए लक्ष्य निर्धारित कर तत्काल प्रेषित करना सुनिश्चित करें।
Blogger Comment
Facebook Comment