.

.

.

.
.

आजमगढ: सामान्य ज्ञान व मनोविज्ञान के प्रश्नों में उलझे परीक्षार्थी


52 केंद्रों पर बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा - 2022-23 संपन्न हुई

आजमगढ़: जिले के 52 केंद्रों पर बुधवार को बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2022-23 दो पालियों में हुई। परीक्षार्थियों को सामान्य ज्ञान व मनोविज्ञान के कुछ प्रश्नों ने काफी उलझाया। बावजूद इसके परीक्षा को लेकर परीक्षार्थी संतुष्ट दिखे।
महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय की तरफ से आयोजित परीक्षा की प्रथम पाली(सुबह नौ से 12 बजे तक) में पंजीकृत 25,700 के सापेक्ष 6.408 फीसदी (1648) परीक्षार्थी अनुपस्थित और 24052 उपस्थित रहे। जबकि दूसरी पाली (अपराह्न दो से शाम पांच बजे तक) की परीक्षा मेें सात फीसद(1661) परीक्षार्थी अनुपस्थित और 24039 उपस्थित रहे। परीक्षा की शुचिता जानने के लिए महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय के कुलपति प्राे.प्रदीप कुमार शर्मा ने 15 केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान सबकुछ ठीक मिला।
सीसीटीवी कैमरे की निगरानी के बाद भी परीक्षा की हर गतिविधि पर नोडल अधिकारी, 52 स्टैटिक मजिस्ट्रेट, 104 आब्जर्वर और 28 केंद्र प्रतिनिधियोें की नजर रही। परीक्षा समाप्त होने के बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उत्तर पुस्तिकाओं को मुख्य कोषागार के डबल लाक में रखा गया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment