.

.

.

.
.

आजमगढ: रास्ते के लिए कफन ओढ़ आंबेडकर पार्क में लेट गया दिव्यांग


कहा,घर जाने वाले रास्ते पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है

आजमगढ़: दबंगों की दबंगई से परेशान एक दिव्यांग गुरुवार को कलेक्ट्रेट के समक्ष डा. आंबेडकर पार्क में स्वजन के साथ कफन ओढ़कर जमीन पर लेट गया। जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंप मांग किया यदि न्याय नहीं मिला तो आमरण अनशन और भूख हड़ताल के लिए बाध्य होंगे। दिव्यांग के समर्थन में दिव्यांग कल्याण समिति के पदाधिकारी भी आ गए हैं। शाहखजुरा रानी की सराय निवासी अरविंद राजभर पार्क में गांव के कुछ लोगों के साथ पहुंचा। दिव्यांग का आरोप है कि उसके घर जाने वाले रास्ते पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है, जिससे आवागमन में परेशानी हो रही है। बताया कि मामले में लेखपाल, कानूनगो और तहसीलदार ने रास्ते को खाली करवाने की रिपोर्ट भी दी है, लेकिन दबंगों रास्ते को अवरुद्ध किए जा रहा है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment