.

.
.

आजमगढ़: सरोवर की खोदाई में लापरवाही, टीए व सचिव निलंबित


डीएम विशाल भारद्वाज ने निर्माणाधीन अमृत सरोवरों का निरीक्षण किया तो खुली पोल

आजमगढ़: डीएम विशाल भारद्वाज ने गुरुवार को ब्लाक पल्हनी की ग्राम पंचायत चंडेश्वर, जहानागंज की ग्राम पंचायत करउत एवं शाहपुर में निर्माणाधीन अमृत सरोवर का निरीक्षण किया। करउत में निर्माणाधीन अमृत सरोवर के निरीक्षण के दौरान कुल 51 मजदूर उपस्थित दिखाए गए, लेकिन कोई भी मजदूर कार्य स्थल पर नहीं मिला। मजदूरों की कार्य करते हुए फोटोग्राफ भी ग्राम सचिव नहीं दिखा सके। कार्य स्थल पर भुगतान की गई धनराशि के सापेक्ष कार्य की मात्रा संतोषजनक नहीं मिली। डीएम ने इसके लिए उत्तरदायी टीए (तकनीकी सहायक) एवं ग्राम पंचायत सचिव के विरुद्ध निलंबन के निर्देश दिए। साथ ही बीडीओ को शिथिल पर्यवेक्षण के लिए प्रतिकूल प्रविष्टि देने के भी निर्देश दिए।
ग्राम पंचायत चंडेश्वर में 19 मजदूरों में मात्र सात उपस्थित मिले। शेष के संबंध में ग्राम रोजगार सेवक ने बताया कि कार्य करने के बाद वे चले गए हैं। मौके पर पत्रावली में कार्य की फोटोग्राफ न होने पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त की। बीडीओ को निर्देश दिया कि तालाब की पैमाइश कराते हुए एवं पूरे रकबे को शामिल करते हुए कार्य कराया जाए। पौधारोपण का कार्य 15 अगस्त के पूर्व पूर्ण किया जाए। प्रत्येक दिन मजदूरों के कार्य करते हुए फोटो को पत्रावली में संरक्षित की जाए। ग्राम पंचायत शाहपुर में अमृत सरोवर का निर्माण कार्य संतोषजनक मिला। बीडीओ को इनलेट, बेंच, पाथवे का कार्य शीघ्र पूर्ण करने और तालाब पर पूर्व में बने हुए सामुदायिक भवन की मरम्मत कराने के निर्देश दिए। डीसी मनरेगा मिथिलेश कुमार तिवारी, बीडीओ पल्हनी नीलिमा गुप्ता, टीए(तकनीकी सहायक) अशोक त्रिपाठी, ग्राम रोजगार सेवक संजय, बीडीओ जहानागंज विजय कुमार शुक्ला, एपीओ संदीप कुमार शिवा, सचिव अनिल कुमार पटेल तथा टीए अरुण सिंह व अनिल कुमार सिंह थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment