.

.
.

आजमगढ़: फंदे में लटका मिला फार्मेसी कालेज प्रबंधक का पुत्र



शोक संवेदना को पहुंचे पूर्व मंत्री, एमएलए व गणमान्य लोग

आजमगढ़: मुबारकपुर थाना क्षेत्र के सुराई गांव निवासी फार्मेसी कालेज के प्रबंधक के पुत्र का गुरुवार की सुबह घर के भीतर लटकता शव मिलने से सनसनी फैल गई। डॉक्टरी की पढ़ाई पूरी कर वह चार दिन पूर्व घर आया था। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सुराई गांव निवासी 28 वर्षीय डॉ. पवन कुमार यादव पुत्र प्रेम प्रकाश यादव एमएस की पढ़ाई पूरी कर चार दिन पूर्व घर आए थे। परिजनों ने बताया कि बुधवार की शाम परिवार के सभी लोग आपस में बैठे रहे बात किए। खाना खाने के बाद सभी लोग अपने कमरे में सोने चले गए। गुरुवार की सुबह डॉ. पवन कुमार यादव का कमरा देर तक नहीं खुला। परिवार के लोग उसे जगाने के लिए आवाज लगाए। अंदर से कोई प्रतिक्रया नहीं हुई। लोगों ने उनके नंबर पर फोन किया। मोबाइल बंद बता रहा था। इसके बाद डॉ. पवन कुमार यादव के बड़े भाई आए। लोग दरवाजा तोड़ अंदर गए तो देखा कि छत के चुल्ले से शव लटक रहा था। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। गांव के लोगों की भीड़ जुट गई। डॉ. पवन तीन भाई में छोटे थे। घटना के बाद से परिवार के लोग रो रो कर बेहाल हैं। मौके पर पंहुचे मुबारकपुर थाना प्रभारी ने फॉरेंसिक टीम के साथ शव को उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घर के अलावा जिला अस्पताल में भी तमाम लोगों का जमावड़ा लगा रहा। घटना का कारण अभी भी अज्ञात है मृतक द्वारा सुसाइड नोट लिखे जाने की भी चर्चा गर्म रही।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment