.

.
.

आजमगढ़: माफिया कुंटू सिंह गैंग के तीन सदस्यों की खुली हिस्ट्रीशीट


मुख्तार अंसारी के सहयोगी अशरफ जमा खां भी खुली हिस्ट्रीशीट

आजमगढ़: पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने गुरुवार को थाना प्रभारी जीयनपुर की रिपोर्ट पर ध्रुव कुमार सिंह उर्फ कुंटू सिंह गैंग के तीन सदस्यों की हिस्ट्रीशीट खोली है। सभी के ऊपर पुलिस ने पहले ही गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की थी, उसके बाद भी उनकी आपराधिक गतिविधियां कम नहीं हो रही थी। पुलिस ने सूर्यप्रकाश उर्फ घल्लर निवासी आरिफपुर के खिलाफ कार्रवाई की है। जीयनपुर थाने में उनके खिलाफ छह मुकदमे दर्ज हैं। गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई पहले ही की गई है। मुन्ना सिंह निवासी छपरा सुल्तानपुर के खिलाफ तीन मुकदमे के साथ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है। शिवकुमार यादव निवासी खतीबपुर के खिलाफ तीन मुकदमे दर्ज हैं। गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई भी की जा चुकी है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तीनों के ऊपर हत्या, रंगदारी, मारपीट व लूट जैसी घटना को अंजाम देने का आरोप है। तीनों अपराधियों की निगरानी बढ़ाने का निर्देश संबंधित थाने को दिया गया है। वहीं पुलिस ने माफिया मुख्तार अंसारी के सहयोगी की भी हिस्ट्रीशीट खोली है। थाना प्रभारी बरदह की रिपोर्ट पर माफिया मुख्तार के सहयोगी अशरफ जमा खां निवासी मुहम्मदपुर फेटी के खिलाफ कार्रवाई की गई है। थाना बरदह पर उसके खिलाफ सात मुकदमे दर्ज हैं। गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई पहले हुई है। एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि आरोपित अपने भाइयों व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर कई गंभीर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment