सगड़ी में सरयू का जलस्तर उफान के बाद 53 सेमी कम हुआ
आजमगढ़ : सगड़ी तहसील के उत्तरी छोर पर बहने वाली सरयू का जलस्तर सोमवार को 53 सेमी कम हो गया, लेकिन उसी के साथ उर्दिहा और गांगेपुर परसिया में कटान तेज हो गई है। उर्दिहा में कृषि भूमि के साथ श्मशान तो गांगेपुर में कृषि भूमि तेजी से धारा में विलीन हो रही है। बांका और बूढ़नपट्टी के बीच पुलिया अभी भी डूबे रहने से एक दर्जन गांवों के लोगों का आवागमन मुश्किल हो गया है। वहीं गांगेपुर मठिया के पास रिंग बांध को बचाने के लिए पिछले वर्ष शुरू ठोकरों का निर्माण पूरा न होने से विभाग पर सवाल उठने लगे हैं। कारण कि पिछले वर्ष भी निर्माण पूरा होने के पहले कटान शुरू होने से ठोकर का काफी हिस्सा नदी की धारा में विलीन हो गया था।शुक्रवार को शारदा बैराज से 66 हजार क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद जलस्तर में अचानक सवा मीटर की वृद्धि हो गई थी, जिसका असर रविवार को भी बना रहा, लेकिन सोमवार को जलस्तर में कमी दर्ज की गई। डिघिया नाले पर नदी का जलस्तर रविवार को 70. 25 था, जो सोमवार को घटकर 69.72 मीटर, बदरहुआ नाले पर रविवार को 70.88 मीटर से घटकर सोमवार को 70. 32 दर्ज किया गया।
Blogger Comment
Facebook Comment