अतरौलिया के छितौनी चौराहा स्थित आयरन स्टोर में हुई थी चोरी
पुलिस को सीसीटीवी रिकॉर्डिंग से मिली कामयाबी
आजमगढ़ : अतरौलिया कस्बे के छितौनी चौराहा स्थित आयरन स्टोर को खंगालने वाले चोर को पुलिस ने सोमवार को सौ शैय्या अस्पताल के पास हाईवे से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से चोरी के 20 हजार रुपये बरामद किए गए हैं। सपा नेता एवं ब्लाक प्रमुख चंद्रशेखर यादव के भाई अजय यादव की छितौनी चौराहे पर आयरन स्टोर है। शनिवार की रात चोरों ने दुकान का कैश काउंटर तोड़कर रुपये गायब कर दिया था। चोर का चेहरा सीसीटीवी में कैद हो गया था। अतरौलिया के उपनिरीक्षक जसवंत सिंह, उमेश सिंह के साथ छितौनी चौराहे पर मौजूद थे। उसी दौरान सूचना मिली कि चोरी करने वाला बृजेश निषाद हाईवे पर भागने के लिए किसी साधन का इंतजार कर रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे पकड़ लिया, वह महादेवपुर का निवासी है।
Blogger Comment
Facebook Comment