.

.

.

.
.

आजमगढ: शार्ट सर्किट से तीन दुकानों में लगी आग, लाखों का सामान राख


माहुल के वार्ड नंबर तीन गांधीनगर में दो कपड़ों की और एक जूतों की दुकान में लगी आग

आजमगढ़: माहुल कस्बे के धर्मशाला स्थित कपड़े व शू सेंटर में सोमवार को शार्ट सर्किट से आग लग गई। दुकानों में रखी नकदी समेत नौ लाख रुपये का सामान राख हो गया। आसपास के लोगों ने टुल्लू पंप चलाकर किसी तरह से आग को काबू में किया, लेकिन तब तक काफी सामान जल गया था। माहुल नगर पंचायत के वार्ड नंबर सात वीर अब्दुल हमीद नगर निवासी सुबहान अहमद की वार्ड नंबर तीन गांधीनगर में दो कपड़े व एक जूते की दुकान है। तीनों पर तीन भाई बैठते हैं। रात करीब आठ बजे रोज की तरह दुकान बंद कर सभी घर चले गए। रात करीब 11 बजे दुकान से निकलते धुएं को देखकर आसपास के लोगों ने दुकानदार को इसकी सूचना दी । दुकानदार जब तक पहुंचते तब तक आग की लपटें दुकान के अंदर से निकलने लगीं। यह देख आसपास के परेशान हो उठे। उनकी कुछ समझ में नहीं आया तो टुल्लू पंप के सहारे आग बुझाने में जुट गए। कुछ ही देर में दुकानदार भी मौके पर पहुंच गए। वह दुकान से उठती आग की लपटें देख अवाक रह गए। किसी तरह से दुकान का ताला खोलकर शटर को उठाया गया और लोगों ने पानी की बौछार कर आग को काबू में किया। दुकानदार सुबहान अहमद ने बताया कि शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है। इसमें 80 हजार रुपये नकदी व करीब आठ लाख रुपये के सामान का नुकसान हुआ है । लोगों की सूचना के बाद भी मौके पर फायर ब्रिगेड नहीं पहुंच पाया । काफी देर बाद माहुल चौकी के सिपाही पहुंचे थे, लेकिन ब तक सबकुछ नष्ट हो चुका था।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment