जल संरक्षण के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए मिला सम्मान
आजमगढ़: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को लोकभवन के सभागार में आयोजित भूजल सप्ताह के राज्य स्तरीय समापन समारोह में भूजल संचयन एवं संवर्धन के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वाले जिले राजकीय पालिटेक्निक हर्रा की चुंगी के शिक्षक एवं जिला विज्ञान क्लब के समन्वयक इंजीनियर कुलभूषण सिंह को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने कहाकि आने वाले दिनों में जलसंरक्षण की दिशा में और काम करने की जरूरत है इसलिए इस कार्य में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ें और जलसंचयन के लिए जागरूक करें। जलशक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद ने भी अलग से सम्मान पत्र दिया और बधाई दी। इंजीनियर कुलभूषण सिंह जल संचयन के क्षेत्र में सरकारी व निजी शिक्षण संस्थाओं में 2010 से कार्य कर रहे हैं। इस मौके पर जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र सहित अन्य विशिष्टगण थे।
Blogger Comment
Facebook Comment