सभी को 10 से 15 हजार तक के शुरुआती वेतन का मिला प्रस्ताव
खराब मौसम के बाद भी पंहुचे युवा, ज्वाइनिंग लेटर दिया गया
आजमगढ़: शहर के हर्रा की चुंगी स्थित आईटीआई परिसर में गुरुवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, व कौशल विकास मिशन की ओर से रोजगार मेला लगा। इस दौरान पंजीकृत 130 में से 37 युवाओं को नौकरी मिली। सभी को दस हजार रुपये से लेकर पंद्रह हजार रुपये तक प्रति माह के वेतन पर नौकरी मिली। मेले में विभिन्न क्षेत्रों की चार कम्पनियों ने हिस्सा लिया। सुबह से ही मौसम खराब होने के बावजूद युवाओं की भारी भीड़ जुटी थी। मेला में कुल 130 युवाओं ने आवेदन दिया था। मेला में आई कम्पनियों के अधिकारियों ने अभ्यर्थियों से साक्षात्कार लिया। जिसमें 37 युवा चयनित हुए। चयनित अभ्यार्थियों को मौके पर ज्वाइंनिग लेटर दिया गया। मेला में प्रतिभाग करने वाली कम्पनियों में पोली मेंडिक्योर लिमिटेड, राजकीय प्राइवेट आईटीआई प्रालि.,एलआईसी सिविल लाइन आजमगढ़,बजाज मोटर्स लिमिटेड हरियाणा,याजाकी इंडिया प्रालि., ब्राइट फ्यूचर आग्र्रेनिक हर्बल एंड आयुर्वेदिक प्रालि. शामिला थीं। इस मौके पर जेडी एसएन राम, अशोक कुमार प्रधानाचार्य, सहायक निदेशक सेवायोजन वकील अहमद अंसारी, अजय कुमार यादव,फतेह बहादूर वर्मा, अवधेश कुमार, सुशील कुमार राय,शिव कुमार, राधेश्याम यादव आदि रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment