बच्चों के आधार सत्यापन की समीक्षा में तीन विद्यालयों में नही पंहुचे अध्यापक
आजमगढ़: बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बुधवार को कार्यालय के सभा कक्ष में बच्चों के आधार सत्यापन की समीक्षा में तीन विद्यालयों से किसी अध्यापक के नहीं पहुंचे पर स्पष्टीकरण मांगा है। वहीं, लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे एक अध्यापक का वेतन रोकने का निर्देश दिया है। परिषदीय विद्यालय के नामांकित बच्चों का सौ फीसद आधार सत्यापन होना है। इसके लिए रानी की सराय, सठियांव व तरवां ब्लाक के ब्लाक के 30 विद्यालय के अध्यापकों को बुलाया गया था। समीक्षा के दौरान पता चला कि ब्लाक रानी की सराय के उच्चतर प्राथमिक विद्यालय दाउद के सहायक अध्यापक अविनाश यादव 21 जून से बिना सूचना के अनुपस्थित चल रहे हैं। बीएसए अतुल कुमार सिंह ने अनुपस्थित अवधि का वेतन रोकने का आदेश खंड शिक्षा अधिकारी को दिया। साथ ही सहायक अध्यापक प्रणव शुक्ला को आधार सत्यापन का प्रभारी बनाया है। प्राथमिक विद्यालय रसड़ा, कंपोजिट विद्यालय बैठौली व कंपोजिट विद्यालय असाउर से बैठक में किसी अध्यापक के नहीं आने पर 14 जुलाई तक स्पष्टीकरण मांगा है। उन्होंने सभी विद्यालयों से दो दिनों के अंदर छात्रों का सौ फीसद सत्यापन कराने का निर्देश दिया है।
Blogger Comment
Facebook Comment