.

.
.

आजमगढ़: विकास कार्यों की जांच करने पहुंची टीम विरोध पर लौटी


जांच के दौरान प्रधान व शिकायतकर्ता पक्ष आपस में विवाद करने लगे

आजमगढ़ : मेंहनगर ब्लाक के ग्राम पंचायत खेवसीपुर में हुए विकास कार्यों की जांच करने पहुंची टीम बुधवार को विरोध के कारण बिना जांच के ही लौट गई। खंड विकास अधिकारी विकास शुक्ला द्वारा गठित टीम में अवर अभियंता लघु सिंचाई गौरव सिंह व एडीओ आइएसबी सुमिन्दल, सचिव रामअवध यादव शामिल थे। टीम सबसे पहले निर्माणाधीन अमृत सरोवर के पास पहुंची, जहां बुल्डोजर का निशान देख सन्न रही। जांच की जानकारी पर प्रधान व शिकायतकर्ता पक्ष के लोग एकत्र हो गए। दोनों तरफ से विवाद शुरू हो गया। शिकायतकर्ता प्रिंस यादव ने कहा कि जांच तकनीकी विशेषज्ञ से होनी चाहिए। इस पर टीम यह कहते हुए लौट गई कि उच्चाधिकारी ही जांच करेंगे। आरोप है कि टीम के आने की सूचना पर प्रधान पक्ष के लोग मजदूरों को लगाकर बुल्डोजर का निशान मिटवाना शुरू कर दिया था।
गांव निवासी शिकायतकर्ता प्रिंस यादव ने अमृत सरोवर की बुल्डोजर से खोदाई समेत विकास कार्यों में गड़बड़ी की शिकायत की थी। कहा था कि एक ही बाहा को तीन बार नाम बदलकर सफाई के नाम पर पूर्व में भुगतान कराया गया है। यही नहीं पल्हना ब्लाक के ग्राम पंचायत बाबू की खजुरी में पोखरी की बिना खोदाई कराए भुगतान कराया गया है। जांच अधिकारी सुमिन्दल ने बताया कि जांच के दौरान सचिव द्वारा सहयोग नहीं किया गया। इतनी भीड़ हो गई, जिससे जांच नहीं हो सकी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment