.

.

.

.
.

आजमगढ़: पंचायत उपचुनाव-प्रधान के 03 व बीडीसी के 06 प्रत्याशियों का पर्चा वापस


ग्राम प्रधान के 02 और बीडीसी सदस्य पद के 07 प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए

आजमगढ़: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए ग्राम प्रधान के रिक्त चार, बीडीसी सदस्य(सदस्य क्षेत्र पंचायत) के नौ और सदस्य ग्राम पंचायत लिए 168 पदों के लिए चार अगस्त को मतदान होगा। नामांकन प्रकिया के अंतिम दिन शुक्रवार को प्रधान पद के तीन व बीडीसी सदस्य पद के दो सहित कुल छह प्रत्याशियों ने पर्चा वापस लिया है। इस प्रकार ग्राम प्रधान के दो और बीडीसी सदस्य पद के सात प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए। उधर, चुनाव चिह्न आवंटन के साथ प्रत्याशियों ने चुनाव में ताकत झोंक दी है।
सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत राकेश कुमार सिंह ने बताया कि ब्लाक अहरौला की ग्राम पंचायत सहुवहिया से प्रधान पद (महिला) सीट पर चार प्रत्याशी रेहाना, सिद्दीका बानो, सादिका बानो व अली बानो चुनाव मैदान में हैं। जबकि ब्लाक तरवां की ग्राम पंचायत डंडवल से (अनुसूचित जाति) निशा निर्विरोध चुनी गईं। उधर, ब्लाक फूलपुर की ग्राम पंचायत फूलपुर देहात से प्रधान पद के चार प्रत्याशियों में संदीप, शेर बहादुर व अनिल ने पर्चा वापस ले लिया, जिससे सुरेंद्र बहादुर निर्विरोध चुने गए। जबकि ब्लाक फूलपुर की ग्राम पंचायत कतरानूरपुर से प्रधान पद (अन्य पिछड़ा वर्ग) के लिए छह प्रत्याशी हैं। जिसमें राधिका, नंदलाल, हरिंद्र, अफसर, नाजिया बानो व अजरुन्निशा हैं। जबकि बीडीसी सदस्य पद के लिए ब्लाक अहरौला की ग्राम पंचायत कोतवालीपुर तीन, जहानागंज के आजमबांध से सत्यभावना निर्विरोध, जहानागंज के करउत में दो प्रत्याशी और तहबरपुर बेगपुर खालसा से अनीता मौर्य, पल्हनी के मुंडा से गुंजा मौर्य, फूलपुर के नौहरा से रेशमा यादव, महराजगंज के देवारा जदीद से रामशंकर, लालगंज के उबारपुर लखमीपुर से ऊषा व ब्लाक सठियांव के बम्हौर से अशरफी निर्विरोध बीडीसी सदस्य चुनीं गईं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment