.

.
.

आजमगढ़: माफिया कुंटु सिंह के सहयोगी समेत 12 की खोली गई हिस्ट्री शीट


संगीन अपराधों में शामिल इन लोगों की निगरानी करेगी पुलिस

आजमगढ़: जिले की पुलिस ने माफिया कुंटू सिंह के सहयोगी सहित 12 बदमाशो की हिस्ट्रीशीट खोली है। लूट, हत्या, हत्या का प्रयास, रंगदारी, बलात्कार, गोवध व चोरी आदि मामले में बदमाश शामिल रहे हैं। पुलिस इनकी निगरानी करेगी। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि थाना जहानागंज, तरवां, गम्भीरपुर, जीयनपुर, दीदारगंज, सरायमीर, पवई व थाना देवगांव में बदमाशे की की हिस्ट्रीशीट खोली गयी, जिनकी निगरानी की जा रही है।
पुलिस ने रोहित यादव पुत्र रामचेत उर्फ सीएसएफ भाई निवासी भिखमपुर जहानागंज, सुनिल यादव पुत्र शिव प्रसाद यादव निवासी सरायभादी तरवा, अभिषेक राय उर्फ बच्चा राय पुत्र कृपाशंकर राय निवासी अमौड़ा गम्भीरपुर, सुरेन्द्र यादव पुत्र ईशा उर्फ ईश्वर यादव निवासी धुसवा तेज पालपुर जीयनपुर (माफिया ध्रुव सिंह उर्फ कुन्टू सिंह गिरोह का सदस्य, रंगदारी के मामले में अभियुक्त), फैसल पुत्र अनवर निवासी अतरकच्छा जीयनपुर (माफिया ध्रुव सिंह उर्फ कुन्टू सिंह गिरोह का सदस्य, बलात्कार का आरोपी ), चन्द्रजीत चौहान पुत्र लालधारी चौहान निवासी गुवाई दीदारगंज, मु. हारिस उर्फ सद्दाम पुत्र इरसाद निवासी बखरा सरायमीर, मु. जकी पुत्र इन्तसार अहमद निवासी छित्तेपुर सरायमीर, संदीप गिरी पुत्र उपेन्द्र गिरी निवासी बखरिया पवई, सलमान पुत्र गुलशाद, सुफियान उर्फ सुफ्फन पुत्र मुमताज व रिजवान पुत्र मुमताज उर्फ सुफ्फन निवासीगण बैरीडीह देवगांव की हिस्ट्रीशीट खोली है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment