95.4% अंक प्राप्त कर आर्यवीर प्रताप सिंह ने किया विद्यालय टॉप
आजमगढ़ : जहानागंज क्षेत्र के धनहुआ स्थित एसकेडी विद्या मंदिर का सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। यहां 10वीं कक्षा मे आर्यवीर प्रताप सिंह 95.4% अंक हासिल करते हुए प्रथम रहे, जबकि 90.4% अंक के साथ राज यादव एवं नीतेश मौर्या द्वितीय स्थान हासिल किए, 88.8% के साथ अभिषेक चौहान तथा सौरभ यादव तीसरे स्थान पर रहे। विद्यालय के छात्र छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर विद्यालय के प्रबन्धक विजय बहादुर सिंह एवं व्यवस्थापक श्रीकांत सिंह ने बच्चों का मुंह मीठा करा उत्तीर्ण सभी छात्र छात्राओ को बधाई दिया और उनका उत्साहवर्धन किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री राम जी चौहान ने कहा कि जिला मुख्यालय से दूर ग्रामीण अंचल में विद्यालय गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए कृत संकल्पित है और आगे भी अभिभावकों के विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करेगा । इस अवसर पर विद्यालय में संतोष यादव, राकेश पाण्डेय, दीपक, अमित, रंजना आदि ने बच्चों का मुंह मीठा कराते हुए छात्रों व अभिभावकों को बधाई दिया ।
Blogger Comment
Facebook Comment