.

.
.

आजमगढ़: Video - दो साल के लिए चुनकर देखिए, महसूस होगा विकास : निरहुआ 



पीएम और सीएम  के नेतृत्व में जिले को विकास की राह पर ले आऊंगा - दिनेश लाल यादव

आजमगढ़ : संसदीय उपचुनाव में ताल ठोंक रहे भाजपा के प्रत्याशी दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ ने जनता से अपील की कि आजमगढ़ के लिए वोट दें। मेरे पास दो साल का वक्त होगा। मैं अच्छा नहीं करूंगा तो मुझे बदल दीजिएगा। भरोसा दिया कि मैं आजमगढ़ के विकास के लिए चुनाव लड़ रहा हूं। निरहुआ नामांकन के बाद मीडिया से मुखातिब थे। उन्होंने कहा कि मैं जनता से अपील करूंगा कि हमेशा आपने परिवार एवं जाति के लिए वोट दिया। सबको मौका दिया है, एक बार मुझे भी दीजिए। कहा कि मेरे पास आजमगढ़ के विकास का रोडमैप है। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नेतृत्व में मैं आजमगढ़ को विकास की राह पर ले जाऊंगा। कहाकि जाति का बंधन भी अबकी टूटेगा। जनसंपर्क में जनता मुझे भरोसा दिला रही है। चुनाव हारने के बाद भी मैं विधानसभाओं में घूम लोगों की समस्याओं से जानने की कोशिश की और उनके निदान का एक प्लान बनाकर मुख्यमंत्री को सौंपा हूं। उम्मीद है कि जल्द ही उसपर काम होगा। कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष यहां के लोगों को बीच में छोड़ कर चले गए ताे धर्मेंद्र यादव के बारे में कुछ कहना मुश्किल है। सपा हार के भय से ही अंतिम समय में टिकट फाइनल कर पाई है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment