.

.
.

आजमगढ़ में सपा का किसी से मुकाबला नहीं रहा है,ना ही रहेगा - धर्मेंद्र यादव



वीडियो- फिरकापरस्त ताकतों को फिर सबक सिखाएगी जनता : सपा प्रत्याशी

आजमगढ़ : संसदीय उपचुनाव में सपा के उम्मीदवार एवं पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि आजमगढ़ की जनता फिरकापरस्त ताकतों को फिर से सबक सिखाएगी। यहां के लोगों का इतिहास रहा है कि झूठ की बुनियाद पर खड़ी एक पार्टी को सबक सिखाएं है। भरोसे से कहा कि दूसरे एवं तीसरे नंबर के लिए भाजपा-बसपा में मुकाबला है। यहां से साइकिल पूरी रफ्तार से दिल्ली पहुंचेगी।
धर्मेंद्र यादव नामांकन के बाद मीडिया से मुखातिब थे। उन्होंने कहा कि आजममगढ़ ऐतिहासिक समाजवादी सरजमी के बारे में नेता जी कहते हैं, ईटावा दिल हैं तो आजमगढ़ धड़कन ...। आजमगढ़ ने हमेशा समाजवादी विचारधारा को ताकत देकर इसे साबित भी किया है। ऐसे आजमगढ़ के खिदमत के सेवा का मौका मिलना मेरे लिए सौभाग्य है। अखिलेश यादव के बीच मझधार में साथ छोड़ने के सवाल पर कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आजमगढ़ की जनता से पूछकर किया है। सवाल प्रदेश के किसानों, गरीबों, पिछड़ों के हितों के लिए विधानसभा में बैठकर लड़ने का था। दिनेश लाल यादव के चुनावी प्रतिद्वंदी होने के सवाल पर कहे कि हमारी लड़ाई झूठ की बुनियाद की टिकी विचारधारा वाली पार्टी से है। चुनाव आए तो महंगाई खत्म,चुनाव बीतने के बाद राशन देने के नाम पर घरों में पड़ी साइकिल एवं इलेक्ट्रानिक्स सामानों तक के हिसाब लेने लगते हैं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment