.

.
.

आजमगढ़: कायस्थ समाज भाजपा के लिए हुआ लामबंद 


भाजपा ने कायस्थ समाज को सम्मान दिया है,कमल का फूल खिलाएंगे - महेश चंद श्रीवास्तव

आजमगढ़: कायस्थ समाज के द्वारा कायस्थ उत्थान के लिए राजनैतिक परिचर्चा का आयोजन डीएवी इंटर कालेज में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सुनीता श्रीवास्तव, ग्लोबल हिन्दू फेडरेशन के राष्ट्रीय संयोजक मनीष श्रीवास्तव,डॉ रतंपाल सिंह सदस्य विधान परिषद ,ब्लॉक प्रमुख श्री विंध्यवासिनी श्रीवास्तव उपस्थित रहें। मुख्य अतिथि महेश चंद श्रीवास्तव न कहा कि भाजपा ने कायस्थ समाज को सम्मान दिया है आज राजनैतिक रूप से सिर्फ भाजपा ही कायस्थ समाज को सांसद, मंत्री, विधायक, एमएलसी से लगाएं राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर पर पदाधिकारी बनाकर सम्मानित किया है, समाज के लोगो से अनुरोध है कि इस उपचुनाव में भाजपा को वोट देकर आज़मगढ़ उपचुनाव में कमल का फूल खिलाने के कार्य करें। डॉ धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि कायस्थ समाज का प्रबुद्ध वर्ग है जो समाज का मार्गदर्शन करता है , भाजपा में कायस्थ समाज का पूरा सम्मान है, कायस्थ समाज के लोग यहाँ पर कमल का फूल खिलाएं जिससे समाज का और जिले का भी विकास हो सके।इस अवसर पर आयोजक सूरज प्रकाश श्रीवास्तव, विद्याधर श्रीवास्तव, सुभाष चंद्र श्रीवास्तव, जगदम्बा श्रीवास्तव, भानु प्रताप श्रीवास्तव संचालक राय अनूप कुमार श्रीवास्तव तथा अरुण कुमार श्रीवास्तव, अजित प्रसाद वर्मा, कृपा नरायन श्रीवास्तव, डॉ सुधीर श्रीवास्तव, जूही श्रीवास्तव, संचिता अस्थाना ,डॉ भक्तवत्सल, सुनील श्रीवास्तव, पदम नाथ श्रीवास्तव,सुभाष श्रीवास्तव, अमन श्रीवास्तव, मयंक श्रीवास्तव, अविनाश वर्मा, मृगांक शेखर सिन्हा, अमृत लाल श्रीवास्तव, अभिनव श्रीवास्तव, संदीप अस्थाना सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहें।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment