.

.

.

.
.

आजमगढ़: चुनाव प्रचार का अंतिम दिन, नहीं आएंगे अखिलेश यादव


राष्ट्रीय अध्यक्ष के आए बिना ही पार्टी उपचुनाव जीत लेगी - हवलदार यादव

आजमगढ़ : विधानसभा चुनाव में जिले की सभी 10 सीटों पर जीत दर्ज कर गढ़ बचाने वाली समाजवादी पार्टी का लोकसभा के उपचुनाव में वही दंभ बरकरार है। चुनाव प्रचार को आज अंतिम दिन है लेकिन सपा मुखिया अखिलेश यादव जनसभा को संबोधित करने नहीं आएंगे। सोमवार की देर रात सपा के जिला अध्यक्ष हवलदार यादव ने स्पष्ट किया कि पार्टी की तरफ से चुनावी जनसभा के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष को प्रस्ताव ही नहीं भेजा गया। उन्हें अवगत करा दिया गया कि उनके आए बिना ही पार्टी उपचुनाव जीत लेगी।
भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ की जीत सुनिश्चत करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, प्रदेश अध्यक्ष व जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने जनसभा को संबोधित किया। विभिन्न विंग के पदाधिकारियों ने भी अलग-अलग बैठक कर भाजपा प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। बसपा प्रत्याशी शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली को पार्टी के आधार वोट पर भरोसा है तो राष्ट्रीय उलेमा कौंसिल का भी समर्थन मिल गया है। सपा का दावा है कि यह उप चुनाव हम अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के आए बिना ही भारी मतों के अंतर से जीत लेंगे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment