.

.
.

बुलडोजर और अग्निपथ को लेकर भाजपा को सबक सिखाएं आजमगढ़ के लोग - मायावती


बसपा प्रत्याशी गुड्डू जमाली आजमगढ़ की जनता के बीच ही रहते हैं - बसपा सुप्रीमो

बसपा सुप्रीमो ने सपा पर भी भाजपा के साथ आंतरिक गठबंधन का आरोप लगाया

आजमगढ़: आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव की तैयारियों के बीच सियासी तीर भी खूब चल रहे हैं। इसी कड़ी में बहुजन समाजपार्टी प्रमुख मायावती ने प्रदेश में प्रदर्शन करने वालों के घरों पर बुलडोजर चलाने और युवाओं के आक्रोश का विषय बने अग्निपथ स्‍कीम को लेकर भाजपा को कठघरे में खड़ा किया है। इस दौरान न्यूज एजेंसी से बातचीत में उन्‍होंने कहा कि आजमगढ़ के लोग बुलडोजर चलवाने और अग्निपथ स्‍कीम जैसी जनविरोधी परियोजना को भाजपा द्वारा लाए जाने का विरोध उपचुनाव में कर सकते हैं। उन्‍होंने भाजपा को सबक सिखाने के लिए बसपा को वोट देने की अपील के साथ ही सपा पर भी भाजपा के साथ आंतरिक गठबंधन का आरोप लगाया है। आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव पर बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि लोग बीजेपी के साथ आंतरिक गठबंधन के लिए इस उपचुनाव में समाजवादी पार्टी को भी दंडित कर सकते हैं। जनता का यह फैसला फिर से दिखाएगा कि उत्तर प्रदेश में बहुजन समाजपार्टी समाजवादी पार्टी की तुलना में भाजपा को हराने के लिए अधिक शक्तिशाली दल है। हालांकि, यह उप-चुनाव है, लेकिन लोगों के लिए, यह काफी महत्वपूर्ण मौका भी है। इसके लिए आम जनता के पास उपचुनाव में बेहतर मौका है।
उन्‍होंने कहा कि इस समय देश में हालात काफी चुनौतीपूर्ण हैं और ऐसे हालात में प्रदेश की आम जनता अग्निपथ जैसी जनविरोधी योजनाओं और प्रदर्शन करने वालों के घरों पर बुलडोजर चलाने के तौर तरीकों का उपयोग करने को लेकर आक्रोशित है। ऐसे में आजमगढ़ की जनता के सामने बेहतर मौका है कि वह राज्‍य और केंद्र सरकार के जनविरोधी तौर तरीकों और फैसलों को लेकर भारतीय जनता पार्टी को चुनाव में हराकर सबक सिखा सकते हैं। बताते चलें कि आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव पर बसपा प्रमुख मायावती ने जिले के बसपा नेता शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली पर लोकसभा चुनाव पर दांव लगाया है।मायावती ने बसपा नेता गुडडू जमाली को स्थानीय प्रत्याशी और समाजसेवी भी बताया और कोरोना काल में उनके द्वारा आजमगढ़ के लोगों की निस्वार्थ सेवा की भी प्रशंसा की । वहीं भाजपा की ओर से दिनेश लाल यादव निरहुआ और सपा की ओर से धर्मेंद्र यादव पर दांव लगाया गया है। वहीं भाजपा की ओर से दिनेश लाल यादव निरहुआ और सपा की ओर से धर्मेंद्र यादव पर दांव लगाया है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment