.

.

.

.
.

आजमगढ़ उपचुनाव में अखिल भारतीय कायस्थ  महासभा ने सपा को दिया समर्थन


कायस्थ समाज से सपा प्रत्याशी धर्मेन्द्र यादव के पक्ष में मतदान करने की अपील की गई

आजमगढ़: अखिल भारतीय कायस्थ महासभा एवं चित्रांस महासभा के पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक शनिवार को कुर्मीटोला स्थित चित्रांस महासभा के कार्यालय पर सम्पन्न हुई। बैठक में महासभा ने कायस्थ समाज के लोगों से सपा प्रत्याशी धर्मेन्द्र यादव के पक्ष में 23 जून को मतदान करने की अपील की।सपा के वरिष्ठ नेता व एमएलसी आशुतोष सिन्हा व जिलाध्यक्ष नवीन चन्द अस्थाना ने कायस्थ समाज से अपील करते हुए कहा कि आप सबको अपने हर वोट की कीमत को समझना होगा क्योंकि भाजपा ने कायस्थ समाज पर ध्यान देना छोड़ दिया है। लेकिन भारतीय समाज में कायस्थों ने अपनी प्रतिभा और कर्मठता के माध्यम से समाज में न सिर्फ अपनी पहचान बनाई है बल्कि एक भारत का मान बढा़ने में भी समाज की भूमिका अहम रही है। हमारा समाज स्वतंत्रता आन्दोलन से ले कर अब तक समाज के हर क्षेत्र शिक्षण, न्याय, संवैधानिक पद, प्रशासनिक सेवा आदि में हमेशा से अग्रणी रहा लेकिन भाजपा ने कायस्थ समाज को हाशिये पर रख सिर्फ वोट बैंक समझा। लेकिन इसका माकूल जवाब 23 जून को कायस्थ समाज सपा प्रत्याशी धर्मेन्द्र यादव को जीताकर देगा। इलाहाबाद विवि के प्रोफेसर डा. पंकज श्रीवास्तव ने कहाकि आजमगढ़ का विकास सिर्फ समाजवादी पार्टी ने किया। सपा प्रत्याशी धर्मेन्द्र यादव छात्र जीवन से ही समाज की सेवा कर रहे है। इस बार कायस्थ समाज आजमगढ़ से जीताकर उन्हे संसद भेजने का काम करेगी। प्रणीत श्रीवास्तव हनी ने कहाकि सामाजिक समरसता में जहर घोलने वालों को आजमगढ़ की जनता वोट से चोट करेगी और पूरा कायस्थ समाज कंधे से कंधा मिलाकर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी धर्मेन्द्र यादव को जीताकर सामाजिक समरसता कायम करने का काम करेगी। बैठक में रामआसरे विश्वकर्मा पूर्व मंत्री, जगदम्बा प्रसाद श्रीवास्तव मंत्री, अशोक श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष, अवधेश चन्द श्रीवास्तव महामंत्री, सुधीर कुमार अस्थाना मंत्री, आनन्द स्वरूप श्रीवास्तव उपाध्यक्ष, मनीष श्रीवास्तव मंत्री, राकेश अस्थाना, अमित श्रीवास्तव एड., अतुल श्रीवास्तव प्रधान, सतीश श्रीवास्तव, महावीर श्रीवास्तव, बबलू श्रीवास्तव, शिखर श्रीवास्तव, कृपा श्रीवास्तव, शैलेश श्रीवास्तव, विनीत कुमार अस्थाना, सुमित कुमार अस्थाना, सौरभ श्रीवास्त, प्रकाश नरायन, अभय अस्थाना, ज्योति प्रकाश श्रीवास्तव, अर्जुन श्रीवास्तव सहित सैकड़ों कायस्थ समाज के लोगों ने भाग लिया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment