.

.

.

.
.

आजमगढ़: आरपीएफ जवान का शव पहुंचते शोक में डूबा मुस्लिम पट्टी गांव



भूपेंद्र यादव असम में दुर्घटना में घायल हुए थे,चार वर्ष पूर्व हुई थी शादी,पत्नी गर्भवती हैं

आजमगढ़ : निजामाबाद क्षेत्र के मुस्लिमपट्टी गांव में आरपीएफ जवान भूपेंद्र यादव का गुरुवार को शव पहुंचते ही हर कोई शोक में डूब गया। दरवाजे पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। शव के साथ आए सब इंस्पेक्टर मोहम्मद जलाली हुसैन ने बताया कि भूपेंद्र की नियुक्ति अभी एक माह पूर्व लखनऊ से असम के लामडिंग पोस्ट पर हुई थी। 14 जून को सर्कुलेटिंग एरिया के बाहर टहल रहे थे कि मैजिक गाड़ी के धक्के से घायल हो गए। लामडिंग से हायर सेंटर मालेगांव इलाज के लिए ले जाया जा रहा था कि रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई। कमांडेंट अभय प्रताप सिंह के निर्देशन में सभी विभागीय कार्रवाई के बाद शव को असम से वाराणसी और वहां से गांव लाया गया। उन्होंने बताया कि शेष कार्य विभागीय नियमानुसार होगा, जिसकी सूचना स्वजन को समय-समय पर मिलती रहेगी। भूपेंद्र का अंतिम संस्कार दत्तात्रेय धाम पर किया गया। रास्ते भर लोग भारत माता की जय, भूपेंद्र यादव अमर रहें के नारे लगा रहे थे।शव के साथ आए अधिकारियों ने भूपेंद्र का सामान उनके बड़े भाई नागेंद्र यादव को सौंप दिया।
भूपेंद्र की अभी चार वर्ष पूर्व शादी हुई थी। वह तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर थे। बड़े भाई नागेंद्र किसी प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं जबकि छोटे भाई धर्मेंद्र पढ़ाई के साथ तैयारी कर रहे हैं। पिता खेलई यादव, भूपेंद्र की मां रुक्मणी के साथ गांव पर रहकर खेती करते हैं। पत्नी प्रीति गर्भवती हैं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment