.

.

.

.
.

आजमगढ़: तमसा एक्सप्रेस निरस्त, रेलवे व बस स्‍टेशन पर भारी फाेर्स तैनात


अग्निपथ योजना के विरोध को ले कर हुए रेल मंडल प्रशासन ने जिले में अलर्ट जारी किया

आजमगढ़ : केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध को ध्यान में रखते हुए रेल मंडल प्रशासन ने आजमगढ़ में अलर्ट जारी कर दिया है। बलिया की घटना संज्ञान में आने के बाद फोर्स ने रेलवे स्टेशन एवं ट्रैक पर फुट पेट्रोलिंग तेज कर दी है। भोर में पांच बजे जाने वाली तमसा एक्सप्रेस अनहोनी की आशंका में नहीं चलाई जा सकी, जिससे यात्रियों को परेशारी का समाना करना पड़ा। रेलवे सुरक्षा बल प्रशासन ने गोरखपुर से भारी संख्या में जवानों को बुला लिया है, जबकि कई थानों की फोर्स भी स्टेशन पर जमी हुई है। आजमगढ़ रेलवे स्टेशन पर तड़के यात्री वाराणसी जाने वाली तमसा एक्सप्रेस पकड़ने पहुंचे थे। लेकिन वहां पहुंचने पर पता चला कि ट्रेन सुरक्षा कारणों से रवाना नहीं की जाएगी। इसी बीच बलिया के वाशिंग पिट में खड़े एक कोच में आग लगाए जाने की खबर मिली तो जवानों ने रेलवे स्टेशन को सुरक्षा घेरे में ले लिया। वाशिंग पिट से लेकर यार्ड तक में खड़ी रेल कोचों की सुरक्षा बढ़ा दी गई। आजमगढ़ रेल प्रशासन ने स्टेशन गुजरने वाली शाहगंज-बलिया पैसेंजर को सुबह सात बजे भारी सुरक्षा के बीच रवाना कराया। हालांकि, ट्रेन में सामान्य दिनों के सापेक्ष यात्रियों की संख्या कम ही देखने को मिली। सुरक्षा बल अधिकारियों में गोरखपुर से चलकर मुंबई जाने वाली महत्वपूर्ण ट्रेन गोदान एक्सप्रेस व एक अन्य ताप्ती गंगा एक्सप्रेस के सुरक्षित परिचालन कराने की फिक्र नजर आई। वाराणसी रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि तमसा एक्सप्रेस को निरस्त नहीं किया गया है। हालांकि, उन्होंने पांच बजे भोर में रवाना न किए जाने के सवाल पर कहा कि वेट एंड वाच की स्थिति चल रही है। उधर सरायमीर रेलवे स्टेशन पर भी फोर्स अलर्ट मोड में तड़के भ्रमणशील नजर आई। आजमगढ़ रेलवे स्टेशन के अधीक्षक दान बहादुर सिंह ने कहा कि ट्रेनों का परिचालन जरूरी है, लेकिन यात्रियों की सुरक्षा भी हमारे लिए सर्वोपरि है। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर ही कोई निर्णय लिया जाएगा। स्टेशन पर फिलहाल अनहोनी जैसा कोई माहौल नहीं है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment