.

.

.

.
.

आजमगढ़: अग्निपथ योजना के विरोध में लाटघाट में रास्ता जाम



आजमगढ़-गोरखपुर मार्ग पर आधा घंटा आवागमन रहा बाधित

एसडीएम को सौंपा राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन

आजमगढ़: सेना में अग्निपथ योजना लागू किए जाने के खिलाफ सगड़ी तहसील क्षेत्र के सैकड़ों युवा शुक्रवार को सड़क पर उतर आए।आजमगढ़-गोरखपुर मुख्य मार्ग पर लाटघाट पुल के पास रास्ता जाम कर दिया, जिससे आवागमन बाधित हो गया।इसकी जानकारी होते ही उपजिलाधिकारी राजीव रतन सिंह और क्षेत्राधिकारी महेंद्र नाथ शुक्ला भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए।युवाओं को समझा कर लगभग आधे घंटे बाद चक्का जाम खत्म कराया। शुक्रवार को सुबह से ही सेना भर्ती की इस प्रक्रिया को लेकर युवाओं में विरोध के स्वर उभरने लगे थे। सुबह साढ़े दस बजे लाटघाट बाजार के आसपास के युवक पुल के पास एकत्रित हो गए और रास्ता जाम कर दिया।जाम की सूचना मिलते ही एसडीएम, सीओ और जीयनपुर कोतवाल यादवेंद्र पांडेय दो कंपनी सीमा सुरक्षा बल के साथ मौके पर पहुंच गए। आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह से सेना की तैयारी में लगे युवकों ने रास्ता जाम समाप्त किया।जाम कर रहे युवाओं ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपते हुए कहा कि सरकार की नई भर्ती प्रक्रिया कतई बर्दाश्त के काबिल नहीं है। पुरानी भर्ती प्रक्रिया बहाल की जानी चाहिए। युवाओं ने कहा कि केंद्र सरकार को बेरोजगारों की कोई चिंता नहीं है। सेना में भर्ती की नई प्रक्रिया लागू कर सरकार बेरोजगारों की एक नई फौज खड़ी करना चाहती है।
युवाओं ने कहा कि कोरोना काल में जिन अभ्यर्थियों की भर्ती की उम्र पार हो गई, उन्हें भी भर्ती में अवसर देना चाहिए। सरकार ने हमारी मांगों को गंभीरता से नहीं लिया, तो आगे बड़ा आंदोलन होगा। एसडीएम ने युवाओं को आश्वस्त किया कि मांगपत्र राज्यपाल के पास आज ही भेज दिया जाएगा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment