.

.

.

.
.

आजमगढ़: जिले में शांति व्यवस्था पूर्ण रूप से कायम है - अनुराग आर्य, एसपी



एसपी ने जुमे की नमाज और आचार संहिता को ले कर धर्म गुरुओं से संवाद किया

भारी भरकम सुरक्षा व्यवस्था का ब्योरा दे आमजन से प्रशासन के सहयोग की अपील की

आजमगढ़: जिले के एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि दिनांक- 17.06.2022 को शुक्रवार की नमाज होगी उसके साथ-साथ आचार संहिता भी प्रभावी है। किसी को बिना परमिशन के कोई भी आयोजन किये जाने की अनुमति नही है। इसके सम्बन्ध में अलग-अलग स्तर पर अलग-अलग लोगों के साथ बैठकें करके अवगत करा दिया गया है। अब तक कुल 522 धर्म गुरूओं के साथ संवाद स्थापित किया गया है। 61 पीस कमेटी की बैठके पिछले 2 हफ्तों में अलग-अलग स्तरों पर थाना, तहसील, सर्किल, एडिशनल व हमारे स्तर पर की गयी है। पूरे जनपद को 25 सेक्टर में बाँटते हुए छोटे- सब सेक्टर में बाटते हुए सेक्टर स्कीम लागु की गयी है। जितने भी संवेदनशील प्वाइन्ट्स है जितने भी महत्वपूर्ण स्थान है। उनको कवर किया गया है। उनकी सुरक्षा व्यवस्था को कवर किया गया है। इसमें लगभग 40 इन्सपेक्टर, 150 दरोगा, 1300 हेड कांस्टेबल/कांस्टेबल, 250 महिला कांस्टेबल, तथा 300 सादे वस्त्रों में पुलिस कर्मी जो अलग-अलग प्वाइन्ट्स पर रहेंगे तथा खुफिया तंत्र के रूप में काम करेंगे अगर कोई व्यक्ति किसी भी प्रकार का उन्माद फैलाने की कोशिश करता है तो उसके बारे में खुफिया रूप से जानकारी करेंगे। इसके अलावा हमारे पास 58 कम्पनी CAF की है जो लगभग 6,000 की नफरी हो जाती है। 03 कम्पनी पीएसी है जो वर्तमान में जनपद में मौजुद है। 8 QRT पुलिस लाइन से व 02 महिला पुलिस qrt व 1 कम्पनी महिला पैरामिलिट्री की पर्याप्त फोर्स मौजुद है किसी भी तरह के स्थिति से निपटने के लिए बहुत ही सख्ती से निपटने के लिए हमलोग तैयार है। इसकी नौबत न पड़े इसलिए सबसे संवाद स्थापित किया गया है तथा सबकों अवगत कराया गया है। सबका सहयोग भी अच्छा रहा है। ड्रोन हमारे पास उपलब्ध है। ड्रोन का इस्तेमाल अलग-अलग मिश्रित अबादी में किया जा रहा है। जहाँ भी छतों पर या किसी के घर के पीछे हातों में ईट, पत्थर दिखाई दे रहें है उसकों हटवाया जा रहा है। लोगो को नोटिस जारी किये जा रहें है। इन-इन पत्थरों को हटवा लें। बहुत से अपने निर्माण कार्य के लिए रखे हुये है उनकों यह हिदायत दी गयी है कि इसकों हटवा दे। साथ ही साथ आचार संहिता के प्रावधानों के बारे में सबकों अवगत करा दिया गया है। 300 की संख्या में हमने बैरियर लगाये है। किसी भी आकस्मिकता से निपटने के लिए लोहे के बैरियर लगाये गये है। जो पुलिस व पब्लिक के बीच एक लाइनिंग के लिए इस्तेमाल होते है। 150 ऐसे चिन्हित व्यक्ति है, जिनका पूर्व में आचरण जनपद में संदेहास्पद रहा है। उनकी बहुत क्लोज स्तर पर निगरानी की जा रही है उनकी गतिविधियों पर पुलिस द्वारा नजर रखी जा रही है। कुल मिलाकर लोगो को जागरूक करना, समझाना- बुझाना ये सारी कार्यवाहिया कर ली गयी है। उसके साथ-साथ हम पूरी तरीके से किसी भी चुनौती व स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। जनपद के आम जन से मेरी यही अपेक्षा व अनुरोध है कि पुलिस व प्रशासन का आप सहयोग करें। यहाँ की मूल व्यवस्था व शान्ति व्यवस्था बरकरार रहें । यदि कोई संदेह या सूचना होती है तो तत्काल डायल 112 व सीयूजी नम्बर पर सूचना दे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment