.

.
.

आजमगढ़: उपचुनाव में सपा के आसपास कोई भी प्रत्याशी नहीं - रामगोपाल यादव


धर्मेंद्र यादव चुनाव तो जीतेंगे ही,जिले में सपा और सशक्त होगी - राष्ट्रीय महासचिव, सपा

आजमगढ़ : समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव बुधवार को आजमगढ़ पहुंचे। उन्होंने वरिष्ठजनों के साथ मीटिंग कर चुनाव की स्थिति की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। हालांकि उन्होंने मीडिया के सवाल पर दो टूक जवाब दिया कि रणनीति कोई स्पष्ट करता है, जो मैं करूं। इसे गोपनीय विषय बताते हुए सीधा जवाब देने से कन्नी काट गए।
उपचुनाव केंद्रीय कार्यालय में उन्होंने बताया कि आजमगढ़ में हमारे आसपास भी कोई पार्टी नहीं है। यहां से धर्मेंद्र यादव सिर्फ चुनाव ही नहीं जीतेंगे, बल्कि आजमगढ़ में सपा और सशक्त होगी। उपचुनाव में मंत्रियों को लगाए जाने के सवाल पर चुटकीले अंदाज में बोले कि सरकार के सारे कार्यों में निर्णय मुख्यमंत्री का होता है। इनका काम तो सिर्फ हस्ताक्षर करने तक सीमित रहता है। ऐसे में इन्हें तो यहां-वहां भेजा ही जाएगा। प्रधानमंत्री के दस लाख नौकरी देने के सवाल पर कहा कि वर्ष 2024 में चुनाव होना है। बेरोजगारों के फार्म भरते-भरते ही चुनाव बीत जाएगा। दस लाख को नौकरी दे भी दी तो क्या? एक करोड़ वैकेंसी तो सिर्फ केंद्र सरकार के ही विभागाें में खाली है। उन्होंने ईडी के दुरुपयोग को गंभीर मामला बताया। कहा कि प्रक्रिया है कि इनकम टैक्स के अधिकारी ही मामले को ईडी के पास भेजते हैं, अब सिस्टम को बाईपास किया जा रहा है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment