.

.

.

.
.

आजमगढ़: भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम से हुआ हुनर समर कैम्प का समापन



मात्र 20 दिनों के प्रशिक्षण में बच्चों में छिपे हुनर निखर कर सामने आए

आजमगढ़: रंगमंच व ललित कलाओ के लिए समर्पित सामाजिक, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था " हुनर संस्थान आजमगढ " द्वारा आयोजित हुनर समर कैम्प का भव्य समापन देर रात सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ प्रतिभा निकेतन स्कूल मे सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ कैम्प की सबसे छोटी प्रतिभागी अनिका, प्रतिभा निकेतन स्कूल के प्रबंधक रमाकांत वर्मा, ध्रुव मौर्य, सुभाष श्रीवास्तव, विजयलक्ष्मी मिश्रा, सपना बनर्जी ने दीप प्रज्वलन कर किया। आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत हेमंत श्रीवास्तव, गौरव मौर्य, डॉ शशि भूषण शर्मा,शशि सोनकर ने माला पहनाकर किया। सर्वप्रथम गणेश वंदना के साथ सीनियर कलाकारों ने " सिंदूर लाल चढ़ायो " नृत्य से भगवान गणेश का आवाहन किया। सर्वप्रथम उत्तर प्रदेश के पारंपरिक लोक नृत्य ढेड़िया की मनोहारी प्रस्तुति हुई। फिर लिटिल मास्टर गुरुद्वारा कच्चा बादाम,नैन तेरे झुके झुके व बार्बी डॉल की प्रस्तुति हुई। ग्रुप नंबर बी के कलाकारों द्वारा बाहुबली, गोविंदा तथा सीनियर कलाकारों द्वारा वेस्टर्न डांस की प्रस्तुतियां हुई। स्वर कोकिला लता मंगेशकर को समर्पित ओल्ड इस गोल्ड गीत वह पंडित बिरजू महाराज को समर्पित उपस्थित दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया और उन्हें यह सोचने पर विवश कर दिया अगर 20 दिनों के अंदर इतनी अच्छी तैयारी हो सकती है तो और आगे जाएंगे इनके अंदर छुपे हुए हुनर सबके सामने आ जाएंगे। देशभक्ति समूह नृत्य भारत की बेटियां, गुजराती लोक नृत्य डोलीदा को दर्शकों ने पसंद किया। समर कैंप के मुख्य प्रशिक्षक दीपांकर दास व नृत्य के प्रशिक्षक काजल सिंह, करिश्मा सिंह, कमलेश सोनकर, करण सोनकर, सावन प्रजापति, कशिश गुप्ता, खुशी खरवार, शिवांगी गौड़, अनुराधा राय, इंद्रजीत निषाद गोलू को पूर्व मंत्री रामआसरे विश्वकर्मा ने अंगवस्त्रम, प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। सहित सभी बच्चे देख रहे। कैंप में प्रतिभाग किए हुए सभी बच्चों को स्मृति चिन्ह प्रमाण पत्र गिफ्ट देकर पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने पुरस्कृत किया। अपने संबोधन में कहा कि आजमगढ़ के बच्चों में अपार संभावनाएं हैं। इनके अंदर छुपे हुए हुनर को निखारने का काम हुनर संस्थान बखूबी कर रहा है। इसके लिए सभी संस्थान के सदस्य बधाई के पात्र हैं। कार्यक्रम का संचालन कैम्प के संयोजक व हुनर संस्थान के सचिव सुनील दत्त विश्वकर्मा ने किया। इस अवसर पर सदर विधायक दुर्गा प्रसाद यादव, अतरौलिया के विधायक डॉ संग्राम यादव, नीरज अग्रवाल, दिनेश विश्वकर्मा, मनीष रतन अग्रवाल, अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन के अम्पायर अजेंद्र राय, पराग डेयरी के जीएम रामरतन, केएम श्रीवास्तव महिला मंडल की पूनम सिंह, छाया अग्रवाल सभी अभिभावकों संस्थान के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment