.

.

.

.
.

आजमगढ़: अखिलेश यादव ने इस्तीफा देकर जिले की जनता का विश्वास तोड़ा


मंत्री अनिल राजभर एवं गिरीश चंद्र यादव ने सपा सुप्रीमो और ओमप्रकाश राजभर पर तीखा हमला बोला

आजमगढ़ : उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर एवं राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चंद्र यादव ने बुधवार को संयुक्त बयान में अखिलेश यादव एवं ओमप्रकाश राजभर पर तीखा हमला बोला। कहा कि अखिलेश यादव ने इस्तीफा देकर आजमगढ़ की जनता का विश्वास तोड़ा है, तो ओमप्रकाश ने हमेशा ही अपने समाज को धोखा देने का काम किया है। इस उपचुनाव में जनता सबक सिखाने व सरकार के साथ चलने का मन बना लिया है। दिनेश लाल यादव को विकासवाद के नाम पर सांसद चुनकर दिल्ली भेजेगी।श्रम व सेवायोजन समन्वयक मंत्री अनिल राजभर व खेल व युवा कल्याण मंत्री गिरीश चंद्र यादव भाजपा के केंद्रीय कार्यालय पर मीडिया से मुखातिब थे। कहा कि जनता की मांग पर दिनेश को प्रत्याशी बनाया है। जनता का उन्हें भरपूर समर्थन भी मिल रहा है। बूथ स्तर पर कार्यकर्ता घर-घर पहुंच भाजपा सरकार की योजनाओं को बता रहे हैं। जनता परिवारवाद को खत्म करने के मूड में है। पिछले चुनाव की गलतियों को सुधारा जा रहा है। मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि ओमप्रकाश राजभर सुबह कुछ और शाम को कुछ और बोलते हैं। कहा कि अखिलेश यादव ने लोकसभा में कभी आजमगढ़ के विकास को मुद्दा नहीं उठाया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment