.

.

.

.
.

आजमगढ: अग्निपथ विरोध-वाराणसी मार्ग पर रोडवेज बस सेवा रही ठप, भटकते रहे यात्री


वाराणसी में प्रदर्शन के चलते रोकी गईं थीं बसें, तीन बजे के बाद हुआ संचालन

आजमगढ़: अग्निपथ योजना को लेकर चले रहे विरोध-प्रदर्शन के कारण रोडवेज बसों के संचालन पर भी असर पड़ा। आंदोलन को देखते हुए आजमगढ़-वाराणसी मार्ग पर रोडवेज बसों का संचालन बंद कर दिया गया। वाहनों के लिए यात्री इधर-उधर भटकते रहे। परिक्षेत्र के अन्य मार्गों पर चालक-परिचालकों को सतर्कता के साथ आगे बढ़ने का निर्देश दिया गया। आजमगढ़-वाराणसी मार्ग पर प्रतिदिन आजमगढ़ से 50 व वाराणसी से 100 बसों का संचालन होता है। प्रतिदिन ड्यूटी करने भी कर्मचारी आते-जाते हैं। अचानक बस सेवा बंद होने से उन्हें निजी वाहनों का सहारा लेना पड़ा। निजी वाहन चालक मनमाना किराया वसूल रहे थे। क्षेत्रीय प्रबंधक वीके सिंह ने बताया कि अन्य रूटों पर बसों को आगे की स्थिति की जानकारी लेते हुए चलाया जा रहा है। बलिया में एक बस के तोड़े जाने की सूचना है।
आजमगढ़-वाराणसी मार्ग पर रोडवेज बसों का संचालन दिन के तीन बजे के बाद से शुरू हो गया तब जाकर यात्रियों को राहत मिली। आरएम वीके सिंह ने बताया कि वाराणसी में बवाल थमने के बाद बसों का संचालन शुरू किया गया। उसके बाद भी सतर्कता बरती जा रही है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment