आजमगढ़: जिले में रफ्तार का कहर तीन जिंदगियों पर भारी बीता। अलग-अलग जगहों पर बीते 24 घंटे में हुई अलग-अलग सड़क दुर्घटना में एक छात्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया, वहीं सभी घायलों को इलाज के लिए ग्रामीणों के सहयोग से मंडलीय चिकित्सालय भेज दिया। जिसमे एक की हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। अहरौला थाना क्षेत्र के पूराकोदई गांव निवासी 35 वर्षीय संजय कुमार पुत्र बबलू के घर पर भांजी की गोद भराई का कार्यक्रम का आयोजन था। कुछ जरूरी सामान लेने के लिए संजय कुमार गांव के ही 45 वर्षीय दिनेश कुमार को साथ लेकर बाइक से जा रहे थे। वह जैसे ही वह सजनी गांव के पास पहुंचे कि सामने से आ रही बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दिनेश गंभीर रूप से घायल हो गया। इसी क्रम में जौनपुर जनपद के सराय खाजा थाना क्षेत्र के बवरखा गांव निवासी 21 वर्षीय अभिषेक यादव पुत्र मंती प्रसाद रविवार को आजमगढ़ जनपद के बरहद में पेपर देने के लिए आया था। वह पेपर पेपर देकर शाम करीब 4.45 बजे कालेज से बाहर निकला तभी चार पहिया वाहन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कंधरापुर थाना क्षेत्र के जमीन साती गांव निवासी 19 वर्षीय छवि प्रजापति पुत्र करिया रविवार को डीजल लेने के लिए साइकिल से बाजार जा रहा था। वह कप्तानगंज थाना क्षेत्र के गोपालपुर बाजार के पास पहुंचा ही था कि ट्रक की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Blogger Comment
Facebook Comment