.

.

.

.
.

आजमगढ़: निरहुआ, धर्मेंद्र और गुड्डू जमाली सहित 13 प्रत्याशी चुनाव के मैदान में


नाम वापसी के दिन किसी भी ने अपना पर्चा वापस नहीं लिया,05 निर्दलीय भी मैदान में डंटे

आजमगढ़ : आजमगढ़ सदर संसदीय सीट के लिए होने वाले उपचुनाव की नामांकन प्रक्रिया गुरुवार को समाप्त हो गई। नाम वापसी के दिन किसी भी प्रत्याशी ने अपना पर्चा वापस नहीं लिया। ऐसे में भाजपा से भोजपुरी सिने स्टार दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’, सपा से धर्मेंद्र यादव और बसपा से शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली, पांच निर्दलीय सहित कुल 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में डटे हैं। नाम वापसी के प्रक्रिया समाप्त होने के बाद भीषण गर्मी में उपचुनाव की सरगर्मी भी तेज हो गई है। अपनी-अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रत्याशियों ने जनसंपर्क तेज कर दिया है। 23 जून को होने वाले मतदान में भाजपा, सपा व बसपा प्रत्याशियों के अलावा अल हिन्द पार्टी से अमरावती, जनता क्रांति पार्टी (राष्ट्रवादी) से जयनाथ उर्फ जयनाथ चौहान, प्रगतिशील समाज पार्टी से धीरज, मौलिक अधिकार पार्टी से रवींद्रनाथ शर्मा, सरवर पार्टी से सरवर अली और निर्दलीय अंबरीष कुमार विजयता, पंकज कुमार यादव, रमाकांत यादव, राजीव कुमार सिंह एवं वीरेंद्र कुमार शामिल हैं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment