.

.

.

.
.

आजमगढ़: जात-पात नहीं विकास के लिए वोट करेगी जनता: निरहुआ


जिले के विकास का जो मैप बना है, उस पर तुरंत क्रियान्वयन होगा -दिनेश लाल यादव

जिले को अपनी जागीर समझने वाले लोग चुनावों में यहां के लोगों का प्रयोग कर छोड़ देते हैं

आजमगढ़: भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' ने गुरुवार को कहा कि यह लोकसभा उप चुनाव जिले के समग्र विकास के लिए हो रहा है। जनता जात-पात से ऊपर उठकर वोट करेगी। पिछले चुनाव में मतदाता भ्रमित हो गए थे। वह  जहानागंज में रोड शो के बाद ब्लाक मोड़ पर पत्र प्रतिनिधियों से वार्ता में बोल रहे थे।
कहा कि पिछले चुनाव में कम समय में जनता के बीच आया था। उस समय भी लोगों का अपार स्नेह और प्यार मिला था। कहा कि कुछ लोग जिले को अपनी जागीर समझते हैं और केवल चुनाव में यहां के लोगों का प्रयोग करते हैं। चुनाव जीतकर जाने के बाद यहां के लोगों को उनके हाल पर छोड़ देते हैं। केंद्र व प्रदेश में भाजपा की सरकार होने से विकास को गति मिलेगी। मुझे प्रदेश सरकार से भी यह आश्वासन मिला है कि आजमगढ़ के विकास का जो मैप तैयार हुआ है, उस पर तुरंत क्रियान्वयन होगा। अरविंद जायसवाल, श्यामसुंदर चौहान, अभय जायसवाल, दिलीप मिश्रा, अरविद सिंह, ज्ञान पाल सिंह, राम नयन सिंह, अखिलेश सिंह, दुर्गेश सिंह, आनंद गुप्ता, अरविद मद्धेशिया आदि मौजूद थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment