सफारी गाड़ी से 12 लाख का गांजा,एक तमंचा, कारतूस, इलेक्ट्रानिक तराजू,07 मोबाइल बरामद
आजमगढ़ : गांजा तस्करों के बड़े गिरोह का राजफाश हुआ है। वाहन चेकिंग के दौरान गोरखपुर के रास्ते आजमगढ़ की ओर आ रही सफारी कार सवार दो महिलाओं समेत चार तस्कर पुलसि के हत्थे चढ़े हैं। सफारी से 79.530 किलो गांजा, एक तमंचा, कारतूस, इलेक्ट्रानिक तराजू इत्यादि बरामद हुए हैं। इंस्पेक्टर यादवेंद्र पांडेय व प्रभारी सर्विलांस सेल राजकुमार सिंह शनिवार की सुबह लाटघाट पुल पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। गोरखपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार सफारी को सिपाहियों ने रुकने का इशारा किया तो चालक ने गाड़ी की रफ्तार को तेज कर दी। आशंका होने पर पुलिस पीछे दौड़ी, लेकिन तभी सफारी अचानक बंद हो गई। उसमें से निकलीं दो महिलाएं समेत चार लोग भागने लगे, लेकिन पुलिसकर्मियों ने दबोच लिया। गिरफ्तार युवकों में राहुल अटौली थाना बड़हलगंज, गोरखपुर, अमन तिवारी निवासी शहबाजपुर थाना कासिमाबाद, गाजीपुर, रूपाली बर्मन पिल्लांजी गलान्दिहाबी थाना उदलगुरी असम व रमेला नरजारी निवासी बल्लागान थाना उदलगुरी असम के निवासी हैं। सिपाहियों ने गाड़ी चेक किया तो उसमें से बोरे में भरा गांजा, 8100 रुपये, सात मोबाइल इत्यादि समान बरामद हुए। पुलिस सफारी को सीज कर तस्करों से पूछताछ में जुट गई हैं। मसलन, गिरोह में कितने सदस्य हैं, गांजे की खेप कहां पहुंचाई जानी थी। एसपी ग्रामीण सिद्धार्थ ने बताया कि गिरोह काफी दिनों से तस्करी कर रहा था। असम से गांजा लाकर आजमगढ़ व आस-पास के जिलों में आपूर्ति की जाती थी। महिलाओं की इसमें भूमिका भरपूर रहती है।
Blogger Comment
Facebook Comment