आजमगढ़: जिले में तैनात तीन उपनिरीक्षकों की पदोन्नति हुई है। शनिवार को पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने कैंप कार्यालय पर तीनों के कंधे पर थ्री स्टार लगाकर बधाई दी। पदोन्नति पाने वालो में धर्मेन्द्र कुमार सिंह थाना प्रभारी बरदह, संजय सिंह एसओजी प्रभारी प्रथम तथा राजेन्द्र प्रसाद सिंह चौकी प्रभारी अजमतगढ़ थाना जीयनपुर के रूप में वर्तमान तैनाती है और पुलिस अधीक्षक ने उम्मीद जताई कि पदोन्नति पाने वाले तीनों पुलिस निरीक्षक समाज से बेहतर तालमेल कर काम करेंगे और विभाग की गरिमा बढ़ाने के लिए कार्य करेंगे।
Blogger Comment
Facebook Comment