.

.

.

.
.

आजमगढ़: निर्माणाधीन विद्यालय के टैंक में डूबने से असम के मजदूर की मौत


जहानागंज क्षेत्र के गंभीरवन स्थित निर्माणाधीन अटल आवासीय विद्यालय में हुई घटना

आजमगढ़: जहानागंज थाना क्षेत्र के गंभीरवन स्थित निर्माणाधीन अटल आवासीय विद्यालय के टैंक में शुक्रवार की रात लगभग आठ बजे नहाने गए मजदूर की डूबने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मजदूरों की मदद से टैंक से शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया।असम के तिनसुकिया जिले के दुमदुमा थाना क्षेत्र अंतर्गत बदला बटाटी गार्डेन गांव निवासी राजू आदिवासी (35) पुत्र स्व. रविताती आजमगढ़ के जहानागंज थाना क्षेत्र के गंभीरवन में वेंसन कंपनी द्वारा चल रहे अटल आवासीय विद्यालय निर्माण में कार्य करने के लिए ठेकेदार नसीमुल के साथ शुक्रवार की सुबह आया था। साथ में पांच अन्य मजदूर भी थे। मजदूरों के पानी की जरूरत के लिए लगभग आठ से दस फीट गहरा टैंक बनाया गया है। सुबह राजू ठेकेदार के पास पहुंचा तो ठेकेदार ने काम पर लगा दिया। रात लगभग आठ बजे काम साथ खत्म करने के बाद सभी मजदूर बारी-बारी से टैंक पर हाथ-मुंह धोकर अपने आवास में चले गए, लेकिन राजू को आने में काफी देर हुई तो उसके साथी इधर-उधर खोजने लगे जब आसपास दिखाई नहीं दिया, तो अन्य मजदूरों ने टैंक के पास जाकर देखा, तो पता चला कि राजू टैंक में डूबा पड़ा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अन्य मजदूरों की मदद से उसे बाहर निकालकर आनन-फानन सीएचसी कोल्हूखोर पहुंचाया, जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने स्वजन को सूचना देते हुए शव को मर्चरी में रखवा दिया। मृतक दो भाइयों में छोटा था।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment