.

.
.

आजमगढ़: तीन डाक्टर व एक चौकीदार मिले अनुपस्थित, रोका वेतन


मेंहनगर और मेहनाजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का सीएमओ ने देर रात किया निरीक्षण

आजमगढ़: सरकार के तमाम प्रयासों के बाद भी ग्रामीण क्षेत्रों की स्वास्थ्य व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन सीएमओ के रात्रिकालीन निरीक्षण में खामियां उजागर हो रही हैं। रविवार की देर रात मेंहनगर और मेहनाजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण में तीन डाक्टर और एक स्वीपर के अनुपस्थित मिलने पर एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया। सीएमओ डा. इंद्र नारायण तिवारी ने रात में मेहनाजपुर सीएचसी का निरीक्षण किया, जहां ड्यूटी पर तैनात डाक्टर और प्रभारी चिकित्साधिकारी उपस्थित रहे, लेकिन वार्ड में गंदगी देख नाराजगी जताई और सफाई सहित लोगों को बेहतर सेवा देने का निर्देश दिया। वार्ड में भर्ती मरीजों से दवा, खानपान आदि के बारे में जानकारी ली। उसके बाद मेंहनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, तो गेट के पास ही गंदगी दिखी। उसके बाद वार्ड में गए तो वहां से कुत्ते बाहर निकल रहे थे। यह देख स्वीपर/चौकीदार इफ्तेखार के बारे में पता किया तो वह गायब रहे। मरीजों से दवा आदि की उपलब्धता के बारे में जानकारी लेने के बाद आपातकालीन कक्ष में पहुंचे। उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया, तो पता चला कि डेंटल सर्जन अमित कुमार 11 मई से अभी तक बिना किसी सूचना के नहीं आ रहे हैं। इतना ही नही आपातकालीन कक्ष में डाक्टर आरके त्रिपाठी के स्थान पर प्रभारी चिकित्साधिकारी बृजेश कुमार ड्यूटी कर रहे थे। डा. देवमणि 28 मई से ही अनुपस्थित मिले। इस पर नाराजगी जताते हुए तीनों चिकित्सकों व चौकीदार का एक दिन का वेतन रोकने व एक सप्ताह के अंदर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।
वहीं वार्ड में पहुंचे तो महिला डाक्टर संध्या सिंह से प्रसव की संख्या में कमी के बारे में पूछा, लेकिन वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सकीं। इस पर सीएमओ ने कहा कि इससे यही माना जा सकता है कि यहां आने वाली महिलाओं को पूरी सुविधा न मिलने के कारण प्रसव की संख्या कम हो रही है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment