मुबारकपुर क्षेत्र के दामोदरपुर गांव के समीप सर्विस लेन पर मिला शव
आजमगढ़: मुबारकपुर क्षेत्र के दामोदरपुर गांव के समीप पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे के सर्विस लेन पर सोमवार की देर रात बाइक सवार युवक का शव मिलने से ग्रामीण सन्न रह गए। मुबारकपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उसकी पहचान उसी गांव के राजू यादव के रूप में की गई। मर्चरी हाउस पहुंचे स्वजन ने बताया कि राजू बिजली मरम्मत का काम करके परिवार की जीविका चलाते थे। सुबह पत्नी निशा से काम पर जाने की बात कहते हुए बाइक से निकले, लेकिन शाम तक घर नहीं आए, तो स्वजन को चिता हुई। सभी ने अपने स्तर से खोजबीन शुरू की, लेकिन कहीं पता नहीं चला। रात लगभग नौ बजे पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे के सर्विस लेन से गुजर रहे राहगीर ने शव देख उसकी पहचान की और उसके बाद स्वजन को जानकारी दी। मौत की सूचना मिलते ही पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मृतक के दो पुत्र और दो पुत्रियां हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment