.

.

.

.
.

आजमगढ़: आबादी के बीच शराब की दुकान खोलने का महिलाओं ने किया विरोध


कोतवाली क्षेत्र के बंशीबाजार गांव की महिलाओं ने डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया

आजमगढ़: कोतवाली क्षेत्र के बंशीबाजार गांव की महिलाओं ने गुरुवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। आबादी के बीच खुल रही देसी शराब की दुकान को दूसरी जगह खोलने की मांग की। महिलाओं ने कहा कि शराब की दुकान दबंग लोग खोलने पर उतारू हैं। इसके लिए वह आए दिन तरह-तरह की धमकी भी दे रहे हैं। शराब दुकान खुलने से गांव का माहौल खराब होगा और युवा अपने कर्तव्यों से भटकने लगेंगे। 21 अप्रैल को कुछ लोग विरोध करने वालों को भला बुरा कहते हुए तमंचा भी लहराए थे, जिससे गांव का माहौल और खराब हो गया है। महिलाओं ने जिलाधिकारी से आबादी के बीच शराब की दुकान खोलने से रोकने की मांग की है। रानी, किरन चौहान, पूजा चौहान, ममता चौहान, रिकी, मनीषा, सुनीता गुप्ता, पुष्पा, निर्मला शर्मा, बेचनी आदि मौजूद थीं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment