.

.

.

.
.

आजमगढ़: अब पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से 374 रुपये में पहुंचेंगे राजधानी लखनऊ


टोल प्लाजा चालू होने से रोडवेज बसों का किराया 08 रुपये अतिरिक्त लगेगा

04 घंटे में लखनऊ पहुंचेगी,पहले चरण में जिले से छह बसों का हो रहा संचालन

आजमगढ़: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर एक मई से टोल प्लाजा चालू होने के बाद परिवहन विभाग ने साधारण सेवा का किराया निर्धारित कर दिया है। बसों का संचालन चार मई से शुरू होगा। 374 रुपये में यात्री लखनऊ पहुंच जाएंगे। यात्रियों की 305 किमी की दूरी अब चार घंटे में ही पूरी हाे जाएगी। पहले छह घंटे लगता था। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर रोडवेज बसों के परिचालन का इंतजार यात्रियों को काफी दिनों से था।
आजमगढ़ से लखनऊ तक रोडवेज यात्रा में पहले 366 रुपये किराया लगता था। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जाने पर यात्रियों को आठ रुपये अतिरिक्त किराया देना पड़ेगा। अब उन्हें 374 रुपये देना होगा।
इन कटों से होगा ठहराव
आजमगढ़ कट, एक्सप्रेस-वे मेन, अहिरौला कट, शाहगंज कट, दोस्तपुर कट, सेमरी कट, सुल्तानपुर कट, जगदीशपुर कट, इन्हौना कट, हैदरगढ़ कट, अहिमामऊ, अवध व आलमबाग।
आजमगढ़ से बसों को खुलने का समय तय
आजमगढ़ से राजधानी के लिए कुछ छह बसों का संचालन पहले चरण में तीन मई से शुरू हो गया ।यात्रियों को लेकर बस सुबह सात, आठ व नौ बजे रवाना होंगी। वहीं शाम को तीन, आठ व 10 बजे बसों का राजधानी के लिए भेजा जाएगा।
‘‘पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर टोल प्लाजा चालू होने के बाद रोडवेस बसों का किराया निर्धारित कर दिया गया है। यात्रियों को चार घंटे में लखनऊ पहुंचाने का समय तय किया गया है।इससे यात्रियों काे काफी सुविधा होगी।’
-वीके सिंह, क्षेत्रीय प्रबंधक, आजमगढ़

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment