.

.

.

.
.

आजमगढ़: सड़क हादसों में कंप्यूटर आपरेटर समेत दो की मौत


अहरौला और बरदह थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे

आजमगढ़: जिले के अहरौला और बरदह थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह हुए सड़क हादसे में कंप्यूटर आपरेटर समेत दो लोगों की मौत हो गई। अहरौला थाना क्षेत्र के पुरा रामजी गांव निवासी जगदीश पाल (38) पुत्र झिनकू हरियाणा के रेवाड़ी जिले के बनीपुर चौक स्थित टीसू पेपर के कंपनी में कंप्यूटर आपरेटर के पद पर कार्य करके परिवार की जीविका चलाते थे। दो दिन पूर्व कंपनी से 15 दिन की छुट्टी लेकर रविवार की सुबह घर आए और शाम को स्कूटी से कप्तानगंज थाना क्षेत्र के मनियारपुर गांव निवासी अपनी बहन परमशीला पत्नी सूर्यभान से मिलने के लिए गए थे। दूसरे दिन सोमवार की सुबह स्कूटी से घर लौट रहे थे कि अहरौला थाना क्षेत्र के मझुई नदी पुल के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे स्कूटी अनियंत्रित हो गई और वह स्कूटी समेत सड़क के किनारे पेड़ से टकराने बाद खाई में जा गिरे। लोग सुबह टहलने निकले तो खाई में नजर पड़ी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को आनन-फानन सीएचसी पहुंचाया, जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। उसके बाद पुलिस ने मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड और डीएल के आधार पर पहचान कर स्वजन को सूचना दी। मौत की खबर सुनते ही पत्नी तारा का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मृतक के दो पुत्रियां हैं। इसी क्रम में बदरह थाना क्षेत्र के ठेकमा बाजार में सैलून चलाने वाले जमुआवां गांव निवासी कुदल शर्मा (30) पुत्र शेरबहादुर सोमवार की सुबह साइकिल से बाजार कर घर लौट रहे थे कि ठेकमा बाजार में पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे साइकिल अनियंत्रित हो गई और उसी दौरान आजमगढ़ की तरफ से जा रहे ट्रक के पिछले पहिए के नीचे आ गए, जिससे मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर जुटी भीड़ देख चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। मौत की सूचना मिलते ही स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment