.

.

.

.
.

आजमगढ़: जिले की 571 मस्जिदों व ईदगाहों में पढ़ी जाएगी ईद की नमाज

मुबारकपुर में धार्मिक स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते डीआई जी और एसपी

सुरक्षा के रहेंगे व्यापक बंदोबस्त, सार्वजनिक स्थल पर धार्मिक कार्यक्रम की नहीं है छूट

सुरक्षा व्यवस्था का अहसास कराने को शहर में भारी संख्या में पुलिस बल ने फ्लैग मार्च किया

आजमगढ़: जिले में ईद की नमाज को सकुशल संपन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन ने व्यवस्था चुस्त दुरुस्त कर ली है। आजमगढ़ के पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि जनपद में 571 स्थानों पर ईद की नमाज पढ़ी जाएगी। जिसमें से 297 ईदगाह व 274 मस्जिदें हैं। जिनमें 132 जगहों को संवेदनशील स्थल के रुप में चिन्हित किया गया है। इन स्थानों पर सादे वर्दी में भी पुलिस की तैनाती की गई है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा की मद्देनजर 1 कंपनी RAF, 2 कंपनी PAC, इसके अलावा 200 रिक्रूट, 3000 पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है। 25 थानों में 250 सब इंस्पेक्टर हैं। सबकी जिम्मेदारी तय कर दी गई है। 24 घंटे चेकिंग कराई जा रही है। जगह -जगह रूट मार्च किया जा रहा है। रात भर पुलिस पेट्रोलिंग के भी निर्देश दिए गए हैं। वहीं उन्होंने जानकारी दी कि ईद की नमाज केवल मस्जिदों व ईदगाहों में ही पढ़ी जाएगी। किसी भी सार्वजनिक स्थलों पर बिना परमिशन के धार्मिक कार्यक्रम की अनुमति नहीं है जिसका अनुपालन कराया जाएगा। सभी धर्मगुरुओं से पुलिस द्वारा त्योहार को सकुशल संपन्न कराने के संबंध में वार्ता कर ली गई है। वहीं शहर के साथ ही जिले भर के कस्बों में भी शाम को भारी संख्या में पुलिस बल ने मार्च कर आम लोगों में त्योहार पर शांति और सुरक्षा व्यवस्था का अहसास कराया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment