.

.

.

.
.

आजमगढ़: मदर्स डे पर में गर्भवती महिलाओं व माताओ में किया फल वितरण



अ० भा० अग्रवाल महिला सम्मेलन इकाई ने महिला अस्पताल में मनाया विश्व मातृ दिवस

आजमगढ़: हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे यानी मातृ दिवस मनाया जाता है। करीब 111 सालो से यह परंपरा चली आ रही है। इस दिन की शुरुआत एना जार्विस ने की थी। उन्होंने यह दिन अपनी मां को दिया था। माँ, महज इस शब्द में हमारी दुनिया समाई होती है। माँ, दुनिया के हर बच्चे के लिए सबसे प्यारा रिश्ता होता है। उस माँ को सम्मानित करने के लिए हर साल मदर्स डे मनाया जाता है। इसी क्रम जनपद के अखिल भारतीय अग्रवाल महिला सम्मेलन इकाई की महिलाओं ने संगठन कि लता अग्रवाल की अध्यक्षता में शहर के मातबरगंज स्थित महिला अस्पताल में जाकर गर्भवती महिलाओं और माताओं एवम् अस्पताल की नर्स एवं स्टाफ को फल वितरण कर मदर्स डे मनाया।इस दौरान पूर्वी प्रदेश अध्यक्ष लता अग्रवाल ने बताया कि मां शब्द अपने आप में पूरी दुनिया है, हम सभी अपने मां द्वारा किए गए त्याग, बलिदान, प्रेम व समर्पण का कर्ज कभी भी चुका नही सकते। उन्होंने कहा कि वर्तमान पीढ़ी मां के द्वारा किए गए त्यागो को भूल चुकी है उन्हें अपने कर्तव्यों का बोध दिलाने के लिए यह दिवस मनाया जाता है ताकि लोग मां शब्द को जान सके उन्होंने कहा कि मां के बिना सब कुछ बेकार है। मां एक ऐसी हस्ती है जो बच्चों को पैदा तो करती है लेकिन कभी उन्हें बद्दुआ नहीं दे सकती। इस कार्यक्रम में संगठन की पूर्वी प्रदेश महिला अध्यक्ष लता अग्रवाल, पूर्वी प्रदेश महिला महामंत्री छाया अग्रवाल, प्रदेश संगठन मंत्री अमिता अग्रवाल कार्यकारिणी सदस्य ममता अग्रवाल, अलका अग्रवाल, मोनिका अग्रवाल, आराधना अग्रवाल उपस्थित रहीं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment